देवरिया, मई 26 -- देवरिया/रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान टीम। आईसीटी लैब की स्थापना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जिले के विज्ञान शिक्षक खुर्शीद अहमद को प्रमाण पत्र सौंपा। जनप्रतिनिधि और जिले के आला अधिकारियों ने विकास भवन सभागार में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। मुख्यमंत्री ने बरहज में कस्तूरबा आवासीय बालिका इंटर कॉलेज और सलेमपुर में मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन, लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण और शिलान्यास भव्य समारोह में किया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग निरंतर प्रगति की राह पर है। उन्होंने शिक्षकों से अभिभावकों के साथ आत्मीय संबंध बनाकर ...