बलरामपुर, जुलाई 16 -- गैंड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। न्याय पंचायत उतरौला ग्रामीण के प्राथमिक विद्यालय अमया प्रथम में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों के पठन पाठन सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में न्याय पंचायत के प्रधानाध्यापक, इं. प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशक उपस्थित हुए। जिसमें छुट्टी के बाद बच्चों को सीखने की लय में लाना, फ्रेमवर्क के साथ विज्ञान किट का उपयोग, स्मार्ट क्लास टैबलेट एवं आईसीटी लैब का प्रभावी उपयोग समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसी प्रकार न्याय पंचायत बिरदा बनिया भारी के प्राथमिक विद्यालय अल्लानगर, बढ़या पकड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय रेहरा माफी, पनवा रमवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा एकडगां , मनापार बहेरिया के कंपोजिट विद्यालय बिलरिया सहित कई विद्या...