घाटशिला, दिसम्बर 13 -- डुमरिया। आईसीटी परीक्षा में उतीर्ण 66 विद्यार्थियों को प्रखंड सभागार में एक सादे समारोह के दौरान मेडल व प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। इस क्रम में डुमरिया प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड के उउवि, उवि एवं प्लस टू विद्यालयों के नवम, दशम, इलेवन एवं 12वीं कक्षा में पठन-पाठन करने वाले विद्यार्थियों के बीच आईसीटी परीक्षा का आयोजन किया था। जिसमें प्रखंड स्तर के कुल 66 विद्यार्थियों को परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया। जहां शुक्रवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ निलेश कुमार मुर्मू एवं थाना प्रभारी पंचम तिग्गा के संयुक्त तौर पर सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...