गुमला, नवम्बर 8 -- चैनपुर,प्रतिनिधि । राजकीयकृत बालक मध्य विद्यालय चैनपुर में शनिवार को आईसीटी चैंपियनशिप के तहत शिक्षा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 31 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा और चैनपुर मुखिया शोभा देवी ने छात्रों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किया।कक्षा नवम से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रखंड स्तरीय ऑनलाइन कंप्यूटर परीक्षा में भाग लिया था। इसमें सरकारी हाई स्कूल भठौली,प्रोजेक्ट हाई स्कूल चैनपुर, बुनियादी विद्यालय कुरूमगढ़,आवासीय विद्यालय चैनपुर और सरकारी विद्यालय सिविल के कुल 31 छात्रों को चयनित कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मेरी लकड़ा ने कहा कि डिजिटल युग में राज्य सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है...