रांची, नवम्बर 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की डिजिटल दक्षता के आकलन के लिए राज्य में पहली बार आईसीटी चैंपियनशिप-झारखंड ई शिक्षा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिलास्तर पर 18-19 नवंबर को आईसीटी चैंपियनशिप की प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक संपन्न कराई गईं, जिसके बाद अब इसके राज्यस्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दी गई है। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए राज्य के सभी प्रखंडों से कुल 192 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् की ओर से सभी जिलों को पत्र भेजा गया है। जिलों को निर्देश दिया गया है कि वे जिलास्तरीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुल आठ छात्र-छात्राओं के नाम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए...