दुमका, दिसम्बर 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता एवं नेतृत्व में जिला कार्यालय झारखंड शिक्षा परियोजना में झारखंड ई शिक्षा महोत्सव अंतर्गत आईसीटी चैंपियनशिप जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने कहा कि आईसीटी चैंपियनशिप एक नया कार्यक्रम है और आप सभी बच्चे यहां है मतलब आप सभी में टैलेंट है। उन्होंने सभी बच्चों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए जिला स्तरीय विजेताओं कुल आठ बच्चों से बात की उनका हौसला अफजाई किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश कुमार ने जिला स्तरीय विजेताओं से रूबरू होते हुए परीक्षा के स्वरूप पर चर्चा की और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। इस प्रोग्राम का संचालन र...