गिरडीह, नवम्बर 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। ई-शिक्षा महोत्सव के तहत आईसीटी चैंपियनशिप जिला स्तरीय परीक्षा मंगलवार और बुधवार को दो केंद्रों पर हुई। यह परीक्षा सर जेसी बोस एसओई गर्ल्स गिरिडीह और पचंबा एसओई उच्च विद्यालय में हुई। बुधवार को सर जेसी बोस एसओई में परीक्षा के दौरान डीईओ वसीम अहमद और डीएसई मुकुल राज ने निरीक्षण भी किया। इस दौरान बताया गया कि ई शिक्षा महोत्सव का उद्देश्य बच्चों में डिजिटल शिक्षा, तकनीकी समझ और नवाचार की क्षमता को बढ़ाना है। यह प्रतियोगिता झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित की जा रही है। गिरिडीह जिले में स्कूल और प्रखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों ने जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया है। बताया गया कि इसका उद्देश्य छात्रों को डिजिटल युग की जरूरतों के लिए तैयार करना और उनकी तकनीकी दक्षता और प्रतिस्पर्धा की भाव...