धनबाद, अगस्त 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। हाई व प्लस टू स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए आईसीटी चैंपियनशिप होगी। झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव के तहत छात्रों में विकसित तकनीकी कौशल की परख के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक स्कूल में एमसीक्यू टेस्ट के आधार पर नौवीं व 12वीं कक्षा तक के लिए एक छात्र व एक छात्रा का चयन किया जाएगा। स्कूल स्तर पर आठ से 13 सितंबर तक प्रतियोगिता होगी। स्कूलों में प्रतियोगिता का मॉक टेस्ट 25 से 29 अगस्त को होगी। छात्रों को जे गुरुजी एप में पंजीकृत करना है। इस बाबत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने आदेश जारी कर दिया है। प्रखंड में 15 से 20 सितंबर, जिला स्तर पर 23 से 27 सितंबर और राज्य में छह से 10 अक्तूबर को प्रतियोगिता होगी। प्रखंड स्तर पर स्कूलों से चयनित छात्र-छात्राओं से चार छात्रा व चार छात्र का चयन होगा। जिला ...