देवरिया, मई 9 -- रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। परिषदीय विद्यालयों में नवीन तकनीकी विधाओं से छात्रों को दी जा रही डिजिटल शिक्षा का असर दिखने लगा है। आईसीटी लैब से छात्रों में बढ़ रही तकनीकी शिक्षा की दक्षता के चलते डिजिटल शिक्षा से परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ रहा है। रुद्रपुर उपनगर के कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक प्रवीण यादव द्वारा आईसीटी के सफल प्रयोग से स्कूल में पांच सौ से अधिक नामांकन में सहयोग हुआ है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से 16 मई को आयोजित आईसीटी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए उनका चयन हुआ है। आईसीटी इन्फार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टक्नोलॉजी में परिषदीय स्कूलों के छात्रों का रुझान बढ़ाने में शिक्षक कामयाब हो रहे हैं। गणित के शिक्षक प्रवीण यादव ने बताया कि आईसीटी में विभाग की ओर से छात...