देवघर, जून 26 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झारखंड शिक्षा परियोजना देवघर बिनोद कुमार के निर्देशानुसार जिले में आईसीटी विषय और स्मार्ट वर्ग कक्षा संचालन पर पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के 202 विद्यालयों के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण में 360 शिक्षकों को पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रारंभ किया गया है। जिसमें संबंधित स्कूलों के शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा परियोजना के सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर अनिल कुमार द्वारा विभिन्न प्रकारों के आईसीटी टूल्स एवं स्मार्ट क्लास का उपयोग, लाभ इत्यादि से अवगत कराया गया। इस प्रशिक्षण में शिक्षकों द्वारा य...