गोपालगंज, फरवरी 14 -- गोपालगंज,हिंदुस्तान संवाददाता। सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने वाले आईसीटी इंस्ट्रक्टरो का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को समायोजन की मांग को लेकर सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मिलकर उनके पैतृक गांव पगरा में अपना ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हिमांशु झा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में सभी इंस्ट्रक्टर पिछले करीब एक वर्षो से अनुबंध पर कार्यरत रहते हुए स्कूली बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। सरकारी शिक्षकों को कंप्यूटर संचालन की ट्रेनिंग भी इन्होंने दी है। उसके बाद हम लोगों के साथ इस तरह का कोई अनुबंध भी नहीं किया गया कि एक वर्ष पर आपको हटाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में दीपक प्रियदर्शी, पंकज कुमार, अभिषेक कुमार,...