बांका, जून 16 -- बांका। निज संवाददाता देशभर की आपराधिक न्याय प्रणाली में अब एक बड़ा और ऐतिहासिक परिवर्तन होने जा रहा है। भारत सरकार ने सभी राज्यों के पुलिस थानों को आईसीजेएस यानि (इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम) प्रणाली से लैस करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाया है।देश में भारतीय न्याय संहिता लागू होने के बाद यह कदम न्याय की प्रक्रिया को तेज़,पारदर्शी और डिजिटल बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल के रूप में साबित होगा।इस प्रणाली के तहत एफआईआर दर्ज करने से लेकर मेडिकल रिपोर्ट,इंज्यूरी,पोस्टमार्टम, वीडियो साक्ष्य,गवाहों और पीड़ितों के बयान,वारंट जारी करने,अदालत की कार्यवाही और सुनवाई तक हर प्रक्रिया अब ऑनलाइन और रियल टाइम में की जाएगी। आईसीजेएस प्रणाली से होगी डिजिटल न्याय व्यवस्था की नींव मजबूत आईसीजेएस एक केंद्रीकृत डिजिटल प्रणाली है...