गिरडीह, मई 1 -- गिरिडीह। आईसीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया है। परीक्षा देने के बाद बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का इंतजार बुधवार को खत्म हो गया। जिले में आईसीएसई बोर्ड का एकमात्र स्कूल कार्मेल है। कार्मेल स्कूल के मोहित राज 98 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के साथ जिला टॉपर बने है। 97.2 प्रतिशत अंक लाकर कार्मेल स्कूल की श्रृति सिन्हा सेकेंड व 96.8 प्रतिशत अंक लाकर कार्मेल की अक्षता रंजन थर्ड टॉपर बनी है। कार्मेल स्कूल से इस साल 10वीं बोर्ड में 275 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें 273 छात्र-छात्राएं सफल हुए है। कार्मेल स्कूल की प्राचार्य सिस्टर तेरेशिल्डा ने सभी टॉपर व सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। आईसीएसई 10वीं के जिले के टॉप टेन (सभी कार्मेल स्कूल) रैंक नाम प्रतिशत 1. मोहित राज 98.0 2. श्रृत...