घाटशिला, अप्रैल 30 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बडशोल मौजा में स्थित रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल बहरागोड़ा के छात्रों ने आईसीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस वर्ष विद्यालय से कुल 69 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिनमें से 41 छात्रों ने प्रथम श्रेणी और 18 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की। विद्यालय में शत-प्रतिशत परिणाम आने से शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों में काफी हर्ष का माहौल है। विद्यालय प्रबंधन ने इस उपलब्धि को विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम बताया है। अनिकेत कर बना स्कूल टॉपर विद्यालय के छात्र अनिकेत कर ने 90.8% अंक (कुल 454/500) प्राप्त कर टॉप स्थान हासिल किया है। अनिकेत ने...