रांची, अप्रैल 30 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। आईसीएसई 10वीं बोर्ड में नगड़ी स्थित डब्लू जॉन मल्टीपरपस बोर्डिंग स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के 66 छात्र 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें सभी सफल रहे। विद्यालय की छात्रा रागिनी उरांव ने 94% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रही। रागिनी को इतिहास विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। वहीं छात्र अनथन कुजूर ने 91.6 % अंक प्राप्त कर विद्यालय का दूसरा टॉपर रहा। परीक्षाफल को लेकर स्कूल की प्राचार्या डॉ सुफल एक्का ने कहा कि विद्यालय के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। हम सभी विद्यालय परिवार के सदस्य छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...