लोहरदगा, मई 1 -- लोहरदगा, संवाददाता। आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट बुधवार को घोषित हुआ। इसमें आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध लोहरदगा जिले के एकमात्र स्कूल लिवेंस अकेडमी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 96 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। जिसमें 40 को डिस्टिंक्शन, 46 प्रथम श्रेणी और 10 ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। 97.8 फ़ीसदी अंक लाकर रेयान परवेज स्कूल सह जिला टापर बने। दूसरे स्थान पर युवराज कुमार को 95.2 फीसदी अंक प्राप्त हुए। 94.6 फ़ीसदी अंकों के साथ आदित्य उरांव तीसरे स्थान पर रहे। अनीश कुमार 93.4 फीसदी अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहे। पांचवें स्थान पर नीलिमा कुमारी नायक को 93.2 फीसदी अंक प्राप्त हुए। छठे स्थान पर आलिया सरवर को 91 फ़ीसदी अंक मिले। अनूप उरांव ने 91 फीसदी अंक प्राप्त किया। उन्हें सातवां स्थ...