नैनीताल, अप्रैल 30 -- नैनीताल, संवाददाता। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) आईसीएसई (10वीं) बोर्ड और आईएससी (12वीं) बोर्ड परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है। 12वीं में नैनीताल ऑल सेंट्स कॉलेज की इशिता वाष्र्णेय व रवमहर कौर ने संयुक्त रूप से 98.25 फीसदी और 10वीं में ऑल सेंट्स कॉलेज की सृष्टि सिंह ने 97.8 फीसदी अंकों के साथ स्कूल टॉप किया। नैनीताल में सीआईसीएसई पद्धति से संचालित चार स्कूल हैं। ऑल सेंट्स कॉलेज, शेरवुड कॉलेज, सेंट मैरी कॉन्वेंट और सेंट जोसेफ कॉलेज सभी स्कूलों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। ऑल सेंट कॉलेज में 10वीं में सृष्टि सिंह ने 97.8 फीसदी अंक हासिल कर पहला, कनक गुप्ता ने 97.2 फीसदी अंक पाकर दूसरा, कनिका जोशी ने 97 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया। 12वीं में इशिता वाष्णेय व रवमहर कौर...