मुरादाबाद, अप्रैल 30 -- मुरादाबाद। आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया। इंटर में 96.50 प्रतिशत अंक पाकर स्प्रिंगफील्ड कॉलेज के पुलकित राज सिंह जिला टॉपर बने। वहीं हाईस्कूल में इसी विद्यालय के पंकज कुमार 97.40 प्रतिशत अंक पाकर पहले स्थान पर रहे। आईसीएसई हाईस्कूल और इंटर में स्प्रिंगफील्ड कॉलेज का दबदबा कायम रहा। इंटर में जिले की टॉप टेन में आए 17 बच्चों में से आठ स्प्रिंगफील्ड कॉलेज के रहे। वहीं हाईस्कूल में जिले की टॉप टेन में आए 18 बच्चों में से 10 स्प्रिंगफील्ड कॉलेज के रहे। इस बार दूसरे नंबर पर विल्सोनिया कॉलेज का कब्जा रहा। इस स्कूल के हाईस्कूल और इंटर में छह बच्चे टॉप टेन में रहे। वहीं टाइनी टाट्स के चार बच्चों ने कब्जा जमाया। हालांकि इन सबके बीच महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल का प्रदर्शन भी श...