कोडरमा, अप्रैल 30 -- कोडरमा,संवाददाता। आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त जिले का एक मात्र स्कूल संत क्लेयर्स स्कूल लोकाई के छात्र- छात्राओं ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। स्कूल से इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल कुल 150 छात्र- छात्राओ में सभी ने उत्तीर्ण होकर स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत करने का गौरव प्राप्त किया है। स्कूल की छात्रा नैना कुमारी ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है। जिले के डोमचांच निवासी व्यवसायी रंजीत कुमार बर्णवाल और गृहणी रुषी देवी की पुत्री नैना कुमारी ने स्कूल के साथ जिले का टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है। कोडरमा निवासी शिक्षक प्रवीण कुमार और शिक्षिका सुमन कुमारी की पुत्री रिया अग्रवाल ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का दूसरे टॉपर होने का गौरव प्रा...