श्रीनगर, अप्रैल 30 -- आईसीएसई बोर्ड के बुधवार को घोषित हुए परिणामों में सैन्जो कान्वेंट स्कूल, किलकिलेश्वर के छात्र कुनाल नेगी ने हाईस्कूल परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि अंकिता बिष्ट ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और सावन सिंह बिष्ट ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। सैन्जो स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर नेजी जोसेफ ने बताया कि दसवीं कक्षा में 38 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया की विद्यालय का परीक्षा परीणाम शत-प्रतिशत रहा है। छात्रों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर विद्यालय के मैनेजर फादर जिम्मी आइज़क, प्रधानाचार्या सिस्टर नेजी जोसेफ, विद्यालय के शिक्षकों व परिजनों ने खुशी जाहिर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...