मुजफ्फर नगर, फरवरी 14 -- खतौली के सेंट थॉमस इंटर स्कूल में आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई जिसमें इंटर के सभी छात्र मौजूद रहे। सेंट थॉमस इंटर स्कूल में शुक्रवार को इंटरमीडिएट छात्र की परीक्षा शुरू हुई जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र मौजूद रहे। स्कूल के फादर ने बताया कि स्कूल में 61 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कोई भी छात्र अनुपस्थित नहीं रहा है। शुक्रवार को अंग्रेजी प्रथम की परीक्षा हुई । 17 फरवरी को अंग्रेजी द्वितीय की परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा सीसीटीवी फुटेज की निगरानी में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...