गोरखपुर, फरवरी 14 -- कुशीनगर। आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा शुक्रवार तथा सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शनिवार से जिले में प्रारंभ होगी। इसकी सभी तैयारियां जिले के जिम्मेदारों ने पूरी कर लिया है। इसकी तैयारियों में परीक्षार्थी युद्ध स्तर पर जुटे हुये हैं। जनपद के नौ केंद्रों पर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार से प्रारंभ होगी। पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होने वाली परीक्षा में करीब नौ हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। वहीं जिले में आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं दो परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार से प्रारंभ होगी। सेंट थ्रेसस स्कूल पडरौना व संत पुष्पा सीनियर सेकेंड्री स्कूल ढाढा में आईसीएससी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी है। परीक्षार्थी सुबह परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा में शामिल हों।

हि...