शामली, मई 1 -- आईसीएसई बोर्ड के दसवीं एवं 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जनपद में आईसीएसई बोर्ड से संचालित मात्र एक शामली के सेंट फ्रासिंस के छात्र छात्राओं का प्रदर्शन भी शानदार रहा। इसमें दसवीं में कार्तिक बंसल ने 98.8 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया, जबकि 12 वीं परीक्षा में अवनी शर्मा ने 96 फीसदी अंक प्रा।त कर प्रथम स्थान प्राप्त किय है। छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता को जश्न मनाया। बुधवार को आईसीएसई बोर्ड के दसवीं एवं 12 वीं के परीक्षा परिणाम में सैंट फा्रंसिस स्कूल में छात्र छात्राओ ने जश्न मनाया। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। दसवीं में कार्तिक बंसल ने 98.8 प्रतिशत और इंटर में संकल्प अवनि शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा दसवीं में रिद्धि मित्तल ...