धनबाद, फरवरी 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईसीएसई (द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है। होम सेंटर में शुक्रवार को 12वीं कक्षा के छात्रों ने इंग्लिश पेपर वन की परीक्षा दी। परीक्षा हॉल से बाहर निकलने वाले छात्रों के चेहरे खिले हुए थे। छात्रों ने कहा कि कई प्रश्न आसान व मध्यम श्रेणी के थे। कई छात्रों को व्याकरण का हिस्सा आसान लगा। डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई, कार्मेल स्कूल धनबाद समेत अन्य परीक्षा केंद्रों के बाहर छुट्टी के समय अभिभावक खड़े थे। आसान प्रश्नपत्र की बात सुनकर अभिभावक भी खुश दिखे। सीबीएसई परीक्षा आज से 20 केंद्रों में जिले के 20 केंद्रों में शनिवार से सीबीएसई की परीक्षा शुरू हो रही है। पहले दिन 10वीं में इंग्लिश व 12वीं में इंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में धनबाद के 70 सीबी...