बक्सर, अप्रैल 30 -- युवा के लिए --- बधाई सेंट मैरी स्कूल के 67 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी थी प्रथम तीन स्थान पर कार्मेल स्कूल के बच्चों ने दबदबा बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आईसीएसई के दसवीं परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही चुरामनपुर स्थित कार्मेल स्कूल के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कार्मेल स्कूल के 104 छात्र-छात्रा दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से सभी ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। महत्वपूर्ण है कि जिले के टॉपर लिस्ट में प्रथम तीन स्थान पर कार्मेल स्कूल के बच्चों ने दबदबा कायम किया है। 95.6 प्रतिशत अंक के साथ अंशुमन जिले में टॉपर बना। वहीं दूसरे स्थान पर शालीनता सैनी 94.4 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर कुमार सार्थक ने 93.2 प्रतिशत अंक के साथ टॉप टेन में जगह बनाई। इसी तरह इंटर के साइंस निकाय म...