कन्नौज, मई 1 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सीआईएससीई द्वारा आयोजित आईसीएसई, कक्षा 10वीं एवं आईएससी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के 2024-25 सत्र के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए। नगर के खुबरियापुर रोड स्थित सिटी चिल्ड्रेंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने इन परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं जनपद को गौरवान्वित किया। कक्षा 10 में विवेक सिंह ने 96.60प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा 12 में दिव्यांशु शुक्ला ने 95.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय टॉपर का स्थान प्राप्त किया। सिटी चिल्ड्रेन्स एकेडमी में इस वर्ष कक्षा 10वीं के 165 एवं कक्षा 12वीं के 106 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित होकर उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए। कक्षा 10वीं में 18 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 56 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक...