टिहरी, अप्रैल 30 -- बुधवार को आईसीएसई व आईएससी के रिजल्ट घोषित हुए। टिहरी जिले के विद्यालयों ने इन परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया। स्कूलों में सफल छात्रों ने जमकर खुशी मनाते हुए जमकर एक-दुसरे को मिठाइयां खिलाई। स्कूल के प्रबंधकों स्टाफ व छात्रों के शानदार परफार्मेंस पर जमकर खुशी जाहिर करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आईसीएसई रिजल्ट में कार्मल स्कूल चंबा के दिव्यांश सिंह उत्सव ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल जिले में प्रथम स्थान पाया है। जबकि आईएससी परीक्षा में भी कार्मल स्कूल चंबा के अनिकेत गुनसोला ने विज्ञान वर्ग में 95.5 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान पाया है। जबकि कामर्स में कान्वेंट स्कूल चंबा के भविष्य सेमवाल ने 95.25 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान जिले में बनाया है। नई टिहरी के आलसेंट कान्वेंट स्कूल का रिजल्ट...