मथुरा, मई 1 -- मथुरा, आईसीएसई की बोर्ड परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित होते ही विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। हाईस्कूल में सेंट फ्रांसिस स्कूल की तान्या चौधरी ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि इंटरमीडिएट में सेक्रेड हार्ट कांवेट हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र जय सोलंकी और भक्ति वेदांत गुरुकुल एंड इंटरनेशनल के छात्र मोहनीश मुप्पल्ला ने 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है। बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे काउन्सिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफ़िकेट ऍग्ज़ामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। विद्यार्थी अपने मोबाइल व लैपटॉप पर परीक्षा परिणाम जानने में जुट गए। स्कूल प्रबंधन ने भी परीक्षा परिणाम जानने की उत्सुकता रही। हाई...