लखनऊ, नवम्बर 16 -- द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) के उत्तरी भारत क्षेत्रीय परिषद (एनआईआरसी) के लखनऊ चैप्टर ने रविवार को गोमती नगर के एक होटल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और कॉर्पोरेट गवर्नेंस पर सेमिनार आयोजित किया। इस दौरान सीएस एग्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल के मेधावी छात्रों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और एनआईआरसी के पूर्व चेयरमैन सीएस राजीव बजाज ने बताया कि एआई ने व्यावसायिक संचालन और कॉर्पोरेट प्रशासन दोनों में क्रांति ला दी है। उन्होंने कहा कि निर्णय लेने की प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने से लेकर अनुपालन कार्यों को स्वचालित करने तक, एआई में शासन ढांचों को नया रूप देने की अपार क्षमता है। हालांकि उन्होंने एआई को अपनाने से जुड़ी चुनौतियों का समाधान करने और कॉरपोरेट प्रशासन ...