लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) ने सीएमए इंटर और सीएमए फाइनल जून 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस दौरान वैभव सिंह ने 488 अंकों के साथ फाइनल परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं सीएमए इंटर में मिली मित्तल 446 अंकों के साथ टॉप किया। मंगलवार को आईसीएमएआई लखनऊ चैप्टर ने गोमतीनगर स्थित सीएमए भवन में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। आईसीएमए लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि सीएमए फाइनल में सफल होने वाले अन्य युवाओं में श्वेता तिवारी 414, गौरव कुमार प्रजापति 238, रमाशंकर विश्वकर्मा 238, शिवानी मिश्रा 224 और लकी कुमारी 222 अंक है, जबकि सीएमए इंटरमीडिएट में निखिल शुक्ला 434, तुसार सिंह 404, आनम जेहरा 400 और श्वेता शुक्ला 274, प्रियंका कुमारी 27...