लखनऊ, जून 27 -- दि इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया लखनऊ चैप्टर शुक्रवार को गोमतीनगर स्थित आईसीएमएआई भवन में एमएसएमई हेल्प डेस्क आयोजित करेगा। लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष सीएमए रंजीत सिंह ने बताया कि सुबह 11 से शाम छह बजे तक एमएसएमई पंजीकरण, केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में व्यापारियों, युवाओं को अवगत कराया जाएगा। वहीं, दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया लखनऊ चैप्टर भी गोमतीनगर स्थित मनोज पांडेय चौराहा आईसीएआई भवन में एमएसएमई हेल्प डेस्क लगाएगा। संस्था के लखनऊ शाखा के अध्यक्ष सीए अनुराग पांडेय ने बताया कि व्यापार के लिए उपलब्ध ऋण एवं सरकारी एवं बैंक की योजनाओं के विषय में बताया जाएगा। इसमें जिला उद्योग केंद्र, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सिडबी के प्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट मौजूद रहेंगे।

हिंदी ...