प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 8 -- भारतीय लागत लेखाकार संस्थान (आईसीएमएआई) की प्रवेश परीक्षा में प्रांजल खरे को सफलता मिली है। एमडीपीजी कॉलेज के शिक्षकों ने सम्मानित किया है। विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के गांगपाटी निवासी व्यापारी अनुराग खरे का बड़ा बेटा प्रांजल खरे एमडीपीजी कॉलेज में बीकॉम प्रथम सेमेस्टर का छात्र है। कॉस्ट व मैनेजमेंट अकाउंटिंग की पढ़ाई करने के लिए भारतीय लागत लेखाकार संस्थान की प्रवेश परीक्षा दिसंबर में दी थी। गुरुवार को परीक्षा परिणाम जारी हुआ। प्रांजल की मां प्रियंका खरे गृहिणी हैं। छोटा प्रत्यूष हाईस्कूल का छात्र है। एमडीपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शैलेंद्र मिश्र, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सीएन पांडेय, डॉ. मृदुल उपाध्याय आदि ने सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...