बस्ती, अगस्त 25 -- बस्ती, निज संवाददाता। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के दो एमबीबीएस छात्रों का शोध स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (आईसीऍमआर) में काम करने का मौका मिलेगा। मेडिकल कॉलेज 2024 बैच के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र राणा अखंड प्रताप सिंह का चयन आईसीऍमआर की एसटीएस प्रोजेक्ट 2025 में हुआ है। इसका संचालन बायोकेमिस्ट्री विभाग करता है। प्रोजेक्ट के तहत एडल्ट पापुलेशन में साइकोसोमैटिक स्ट्रेस के लेवल का अध्ययन करेंगे। इसके लिए आईसीऍमआर की ओर से छात्रों को अनुदान दिया जाएगा। इसी क्रम में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की पीजी छात्रा डॉ. वंदना गिरी की ओर से एमडी व एमएस शोध प्रबंध सहायता कार्यक्रम 2025 बैच के तहत स्वास्थ अनुसंधान विभाग व आईसीऍमआर ने हेपेटाइटिस सी वायरस का जीनोटाइपिक प्रोफाइलिंग तथा वायरल लोड डायनैमिक्स और नैदानिक मानकों के आधार पर उपचार प...