देहरादून, दिसम्बर 10 -- देहरादून। भारतीय वन अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के भूमि प्रबंधन स्थायित्व केन्द्र में वन क्षरण निगरानी और सततता के लिए दूर संवेदन पर पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. राजेश शर्मा, डा. मनोज कुमार और संस्थान की महानिदेशक कंचन देवी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।डा. राजेश शर्मा ने वन क्षरण रोकने और सामुदायिक कल्याण में प्रशिक्षण की भूमिका पर प्रकाश डाला। डा. मनोज कुमार ने प्रशिक्षण के उद्देश्य और व्यावहारिक सत्रों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।समारोह का समापन समूह छायाचित्र और अनौपचारिक चर्चा के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...