लखनऊ, नवम्बर 4 -- भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (आईआईएसआर) में मंगलवार को खेल ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ चार दिवसीय आईसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) अंतर क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में देशभर के 58 आईसीएआर संस्थानों के 670 खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। रायबरेली रोड स्थित आईआईएसआर के खेल मैदान पर सुबह पहले खेल ध्वज फहराया गया। फिर देश भर से आई टीमों ने मार्च पास्ट किया। इससे पूरे मैदान खेलभावना से भर गया। इनोवेशन फॉर चेंज समूह ने आकर्षक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डीजी (एसएसबी) डीके ठाकुर ने गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियां आईसीएआर परिवार के बीच स्वस्थ कार्य संस्कृति और पारस्परिक सहयोग की भावना को मजबूत करती हैं। विशिष्ट अति...