पटना, जून 21 -- आईसीएआर पटना परिसर में शनिवार को आयोजित योग दिवस समारोह में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर शामिल हुए। उन्होंने संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों, अटारी के वैज्ञानिकों और आईएआरआई पटना हब के विद्यार्थियों के साथ सामूहिक योगाभ्यास किया। इस अवसर पर कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि जब हम योग करते हैं, तब हम न केवल अपने स्वास्थ्य को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि पृथ्वी की भलाई के लिए भी एक कदम बढ़ाते हैं। संस्थान के कार्यकारी निदेशक आशुतोष उपाध्याय ने मंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने योग, आहार, पर्यावरण और मानसिक स्वास्थ्य के आपसी संबंधों पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...