पटना, नवम्बर 7 -- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) का पटना स्थित पूर्वी अनुसंधान परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' का सामूहिक गायन हुआ। राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरा होने के मौके पर संस्थान परिसर में यह आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. अनूप दास की मौजूदगी में सभी प्रभागों, अनुभागों, प्रकोष्ठों और इकाइयों के अधिकारियों, कर्मचारियों, आईसीएआर के छात्रों ने एक स्वर में 'वंदे मातरम' का सामूहिक गीत गाकर राष्ट्रभक्ति की भावना का परिचय दिया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक ने कहा कि 'वंदे मातरम' मात्र एक गीत नहीं, बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, राष्ट्रप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए संस्थान की प्रगति में सक्रिय योगदान देने का संदेश द...