पटना, मई 13 -- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद 29 मई से 12 जून तक विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन करेगा। इसका उद्देश्य किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, सरकारी योजनाओं और उनके लाभों की जानकारी देना है। साथ ही किसानों के नवाचारों को समझते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान की दिशा निर्धारित करना है। पटना आईसीएआर के अनुसार, खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों से संबंधित आधुनिक तकनीकों के बारे में किसानों को बताया जाएगा। सरकारी योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी दी जाएगी। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के प्रति जागरूक किया जाएगा। कृषि विश्वविद्यालय और कृष विज्ञान केंद्र भी अभियान में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...