हरिद्वार, जून 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) हरिद्वार शाखा की ओर से 27 जून को प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों पर केंद्रित विशेष कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा। इसमें विशेषज्ञों की ओर से विभिन्न सरकारी पहलों, वित्तीय योजनाओं और सहायता प्रणालियों के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिससे एमएसएमई के विकास और स्थिरता में तेजी आ सके। आईसीएआई के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने बताया कि कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में टीआईडीईएस, आईआईटी रुड़की के सीईओ, एमएसएमई क्षेत्र में काम करने वाले केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी आदि मौजूद रहेंगे। सीए वीरेंद्र कालरा तकनीकी सत्र में एमएसएमई के लिए उपलब्ध विभिन्न लाभों, योजनाओं और सहायता तंत्र के सं...