लखनऊ, फरवरी 20 -- लखनऊ। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट लखनऊ शाखा के चेयरमैन सीए अनुराग पाण्डेय चुने गए हैं। आईसीएआई की प्रबंध समिति के सात सदस्यों के लिए 24 जनवरी को चुनाव हुआ था। इसके बाद 25 जनवरी को मतगाना के बाद विजयी सदस्यों के नाम घोषित किए गए थे। गुरुवार को कार्यसमिति की पहली बैठक हुई। इसमें पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। आईसीएआई की ओर से बताया गया कि वाइस चेयरपर्सन के पद पर सीए चारू खन्ना का चयन किया गया है। सीए ऋषभ मिश्रा सचिव, सीए आशीष गुप्ता कोषाध्यक्ष, सीए अश्वनी जायसवाल सिकासा सभापति चुने गए हैं। साथ ही सीए अंशुल अग्रवाल और सीए प्रियंका गर्ग को सदस्य चुना गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...