रांची, अगस्त 19 -- रांची, संवाददाता। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से मंगलवार को शाखा की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया गया। झारखंड सरकार की मुख्य सचिव अलका तिवारी मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं और उन्होंने वेबसाइट का उद्घाटन किया। मुख्य सचिव ने कहा कि डिजिटल युग में सूचना एवं संवाद के लिए वेबसाइट जैसे माध्यम संस्थाओं को और अधिक पारदर्शी, गतिशील एवं प्रभावशाली बनाते हैं। उन्होंने आईसीएआई रांची शाखा की इस पहल की सराहना करते हुए इसे सदस्यों एवं विद्यार्थियों के लिए एक उपयोगी मंच बताया। रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने कहा कि यह वेबसाइट न केवल शाखा की गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध कराएगी, बल्कि विद्यार्थियों एवं सदस्यों के लिए उपयोगी शैक्षणिक सामग्री एवं संसाधनों का भी केंद्र बनेगी। मौके पर इंस्टीट्यूट...