नई दिल्ली, जनवरी 21 -- द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने स्कूली स्तर के बाद अब विश्वविद्यालयों के लिए भी वाणिज्य और अकाउंटेंसी का एकीकृत पाठ्यक्रम तैयार कर एक महत्वपूर्ण पहल की है। इस नए शैक्षणिक मॉडल को अपनाने के लिए देश के 15 विश्वविद्यालयों ने आईसीएआई के साथ अनुबंध किया है। इसमें नेशनल लॉ युनिवर्सिटी दिल्ली भी है। आईसीएआई पहले ही स्कूली स्तर पर पाठ्यक्रम तैयार कर चुका है और अब यह पहल उच्च शिक्षा तक विस्तार पा रही है। आईसीएआई द्वारा विकसित यह नया पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है, जिसमें कौशल विकास, व्यावहारिक प्रशिक्षण, केस स्टडी, उद्योग से जुड़ी पढ़ाई और नैतिक मूल्यों पर विशेष जोर दिया गया है। इसका उद्देश्य छात्रों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित न रखकर उन्हें वास्तविक पेशेवर दुनिया के लिए ...