भागलपुर, मई 14 -- भागलपुर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की भागलपुर शाखा ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के लिए सरकार और सेना को पूर्ण समर्थन दिया है। आईसीएआई ने अपने 14 लाख से अधिक सदस्यों और छात्रों से देश के साथ एकजुटता दिखाने का आह्वान किया है। इस बात की जानकारी आइसीएआई ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। आईसीएआई का विस्तृत नेटवर्क मानवीय प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। संस्थान ने राष्ट्रीय एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्यरत अपने सदस्यों से स्थानीय समुदायों और अधिकारियों की सहायता करने का आग्रह किया है। आईसीएआई के स्वयंसेवक राहत कार्यों, चिकित्सा सहायता और अन्य आवश्यक सेवाओं में योगदान कर सकते हैं। भागलपुर शाखा के चेयरमैन सीए प्रदीप कुमार झ...