प्रयागराज, सितम्बर 5 -- भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान प्रयागराज शाखा की ओर से शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन शाखा भवन सिविल लाइंस में किया गया। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने ऑनलाइन जुड़कर अध्यापकों के प्रति आभार प्रकट किया। अध्यापकों के सम्मान में केक काटा गया। इस दौरान शाखा समिति के अध्यक्ष सीए सुशील कुमार शुक्ला, सचिव सीए अभिनय कोहली, कोषाध्यक्ष सीए शैंकी कसेरा तथा अन्य पदाधिकारियों ने शिक्षकों, विद्यार्थियों और कार्यक्रम आयोजन टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...