नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- भारतीय चार्टर्ड अकाउन्टेंट्स संस्थान (आईसीएआई) ने अपने अध्ययन बोर्ड (शैक्षणिक) के तहत राजधानी में 'अकादमिक उत्कृष्टता के लिए विचार मंथन बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में संस्थान के मौजूदा और पूर्व पदाधिकारी, उद्योग जगत के प्रतिनिधि, शिक्षाविद और पेशेवर शामिल हुए और चार्टर्ड अकाउन्टेंसी पेशे के शैक्षणिक ढांचे को और सुदृढ़ बनाने पर चर्चा की। बैठक में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), पर्यावरणीय सामाजिक उत्तरदायित्व (ईएसजी) और फॉरेंसिक लेखांकन जैसे उभरते विषयों पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही छात्रों को सतत विकास, वित्तीय प्रौद्योगिकी, आंकड़ा विज्ञान और डिजिटल अध्ययन जैसे क्षेत्रों में दक्ष बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। आईसीएआई अध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा ने कहा कि शैक्षणिक उत्कृष्टता ही संस्थान की वैश्विक पहचान का आधार है...