जमशेदपुर, जुलाई 20 -- चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के सतत कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विश्व युवा कौशल दिवस पर भव्य कार्यक्रम नए क्षितिज खोलना-सफलता के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का कौशल उन्नयन विषय पर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सीएफई ऑडिटोरियम, रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस, जुबली पार्क के पास हुआ। कार्यक्रम की मेजबानी द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की जमशेदपुर शाखा, सीआईआरसी और व्यावसायिक कौशल संवर्धन समिति (पीएसईसी) ने की। यह कार्यक्रम स्किल इंडिया और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के सहयोग से आयोजित किया गया था। इसमें प्रमुख वक्ता गिरिधर रामचंद्रन, एसोसिएट डीन, एक्सएलआरआई जिन्होंने लीडरशिप और स्किल्स पर प्रभावशाली विचार साझा किए। सुमित अग्रवाल, सफल उद्यमी एवं कोच ने प्रेरणादायक सत्र के माध्यम...