बलिया, अप्रैल 18 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए सरदार बलजीत सिंह को 'दी इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) की राष्ट्रीय रिसर्च कमेटी के सदस्य के रूप में सत्र 2025-2026 के लिए नामित किया गया है। रिसर्च कमेटी द्वारा समय-समय पर प्रोफेशनल विषयों तथा अर्थव्यवस्था से सम्बंधित शोध व नवाचार किए जाते हैं, ताकि प्रोफेशन को समयानुकुल बेहतरीन तथा देश की आर्थिक अर्थव्यवस्था को भविष्य की चुनौतियों के सापेक्ष बेहतर बनाया जा सके। उल्लेखनीय है कि सीए बलजीत सिंह 'बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के स्वतंत्र निदेशक रह चुके हैं। साथ ही वे जनपद के कई संस्थाओं से जुड़े हैं। इनमें 'बलिया चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज, 'विद्या भारती, 'सेवा भारती आदि प्रमुख हैं। पूर्वांचल क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए समर्पित बलजीत सि...