नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की शीर्ष संस्था द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट (आईसीएआई) ने अपने वैश्विक नेटवर्किंग दिशा-निर्देश और विज्ञापन नियमों में बड़े सुधारों को मंजूरी दे दी है। आईसीएआई अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने गुरुवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में बताया कि ये दिशानिर्देश लंबे समय से लंबित थे। अब इससे देश में बड़े घरेलू अकाउंटिंग नेटवर्क बनाने में मदद मिलेगी। संस्थान के अध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा ने कहा कि इन बदलावों के तहत आईसीएआई (ग्लोबल नेटवर्किंग) गाइडलाइंस 2025 तथा संशोधित आचार संहिता ( कोड ऑफ एथिक्स) को मंजूरी मिली है। जिससे भारतीय सीए फर्मों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए सक्षम बनाने का मार्ग खुल जाएगा। ये सभी प्रस्ताव 10-11 दिसंबर को दिल्ली में हुई केंद्रीय परिषद की बैठक में पारित हुए। उन्होंने बताया ...