धनबाद, फरवरी 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की धनबाद शाखा की नई प्रबंधन समिति ने सोमवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान अध्यक्ष सीए राहुल सुरेका को विदाई दी गई। उन्होंने अपनी सेवा अवधि को बेहद सुखद और उपलब्धियों से भरा बताते हुए कहा कि यह एक शानदार वर्ष रहा। नई प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के रूप में सीए शशांक शेखर जायसवाल ने पदभार संभाला। उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित संस्था का अध्यक्ष बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पेशे के विकास एवं संस्था के उत्थान के लिए कार्य करूंगा। नई समिति में उपाध्यक्ष सीए पंकज कुमार सिंह, सचिव सीए मुकेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीए पंकज खारकिया, सीआईसीएएसए अध्यक्ष सीए निखिल अग्रवाल व कार्यकारी सदस्य सीए वीरेंद्र शर्मा हैं...