धनबाद, मार्च 9 -- धनबाद द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) धनबाद शाखा ने आईसीएआई भवन बैंक मोड़ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। सीए समुदाय में महिलाओं की शक्ति और उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए सभी ने महिला दिवस की बधाई दी। धनबाद शाखा के सचिव सीए मुकेश अग्रवाल ने महिला पेशेवरों के बहुमूल्य योगदान की सराहना की। कई सीए महिला सदस्यों ने अपने व्यक्तिगत सफर को साझा किया। उन्होंने लेखा पेशे में अपने दृढ़ संकल्प, समर्पण और सफलता के अनुभव बताए। विशेष अतिथि रेणु चड्ढा ने अपने व्याख्यान के माध्यम से ग्रूमिंग स्किल्स और कार्य-जीवन संतुलन के सिद्धांत पर प्रकाश डाला। मौके पर सीए पंकज खारकिया कोषाध्यक्ष मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...